बनबसा: जवान ने शारदा नहर में कूदे नेपाली युवक की जान बचाई

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

बनबसा, अमृत विचार। जल पुलिस के जवान ने शारदा नहर में छलांग लगाने वाले मानसिक रूप से अस्वस्थ नेपाली युवक की बचाई जान ।

एक युवक बदहवास भागता हुआ आया और चौकी शारदा बैराज के पास स्थित शारदा नहर में छलांग लगा दी । इस दौरान चौकी शारदा बैराज में तैनात जल पुलिस हेड कांस्टेबल दिनेश प्रसाद द्वारा तत्परता दिखाते हुए उस युवक को बचाने के लिए तत्काल शारदा नहर में छलांग लगाकर साहस और बहादुरी का परिचय देते हुए नहर के तेज लहरों के बीच पानी से सकुशल उक्त युवक को निकालकर युवक की जान बचाई।

इसी दौरान युवक के परिजन भी मौके पर आ गए जिन्होंने उक्त युवक का नाम पता जय सिंह पुत्र प्रेम दयाल, निवासी बैतड़ी, नेपाल, उम्र 23 वर्ष बताया साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि उक्त युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है । नेपाली युवक जान बचाने पर उसके परिजनों द्वारा हेड कांस्टेबल जल पुलिस दिनेश प्रसाद की प्रशंसा करते हुए जनपद चम्पावत पुलिस का आभार प्रकट किया और साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा भी पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा की गई।