हल्द्वानी: महिला नहाती थी तो करता था ताकाझांकी, टोका तो पति को किया लहूलुहान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

आरोपी ने धारदार हथियार से महिला के पति व अन्य पर किया हमला

हल्द्वानी,अमृत विचार। बनभूलपुरा थानाक्षेत्र के गांधीनगर में पड़ोसी एक महिला पर गलत नजर रखता था। पति ने जब विरोध किया तो आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में पीड़िता का पति व अन्य लोग लहूलुहान हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

गांधीनगर निवासी महिला का कहना है कि उसके घर की छत पर बाथरूम है। नहाने आदि के लिए वह इसी बाथरूम का उपयोग करती है। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला अनिल उसे नहाते वक्त देखता था। 21 सितंबर को जब वह नहाने गई तो आरोपी उसे देखने लगा। इसकी शिकायत महिला ने अपने पति से की। मामला आरोपी के परिजनों तक पहुंचा तो उन्होंने माफी मांगी और आगे से ऐसा न होने का भरोसा देकर मामला निपटा लिया। साथ ही भरोसा दिया कि वह जल्द ही किराए का कमरा खाली कर चले जाएंगे। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। 28 सितंबर की रात पीड़िता दोबारा बाथरूम में गई तो पड़ोसी ने फिर से वही हरकत शुरू कर दी। पत्नी के बताने पर पति युवक के घर पहुंचा तो आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में उसकी अंगुली व सिर लहूलुहान हो गया। बचाव में पहुंचे महिला के देवर व अन्य लोगों पर भी आरोपी ने हमला कर दिया। बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी गई है।

संबंधित समाचार