लेदर उत्पादों के शौकीनों के लिए Good News: कानपुर के मोतीझील में कल से लगेगा लेदर मेला...भारी छूट भी मिलेगी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

विदेशों में बिकने वाले लेदर के उत्पाद खरीद सकेंगे शहरवासी

कानपुर, अमृत विचार। काउंसिल फार लेदर एक्सपोर्ट (सीएलई) की ओर से 3 से 6 अक्टूबर तक मोतीझील में लेदर मेला आयोजित होगा। इसमें शहरवासी एक्सपोर्ट क्वालिटी के लेदर निर्मित उत्पाद खरीद सकेंगे। मेले में जैकेट, जूते, पर्स, बेल्ट लैपटॉप बैग सहित सैकड़ों वैरायटी प्रदर्शित की जाएंगी, जिन पर छूट भी मिलेगी।

लेदर मेले में इस बार 37 स्टॉल लगाए जा रहे हैं। सीएलई के रीजनल चेयरमैन असद इराकी ने बताया कि मेले में कई ऐसे उत्पाद शामिल किए गए हैं, जो लोगों को आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाते हैं। यह उत्पाद विदेशों को निर्यात होते हैं। 

लेदर उत्पादों के शौकीन लोगों के लिए यह मेला खास तौर पर लगाया जा रहा है। मेले में पारंपरिक लेदर उत्पाद भी उपलब्ध होंगे। मेले में हाथ से बने वह उत्पाद जिनमें मोटे धागे की सिलाई की जाती है, बाजार से कम रेट पर खरीदारों को मिल सकेंगे। मेले में उत्पादों के आधार पर अलग-अलग स्टॉल पर अलग-अलग छूट खरीदारों को मिलेगी। 

सीएलई की ओर से आयोजित लेदर मेले में शहरवासियों को सैकड़ों वैरायटी के लेदर उत्पाद एक ही जगह पर खरीदारी के लिए मिलेंगे। मेले में स्टालों पर आकर्षक डिस्काउंट भी मिलेगा।- असद ईराकी, रीजनल चेयरमैन, सीएलई

ये भी पढ़ें- Kanpur में ट्रेन हादसों के बाद अब कानपुर देहात के अंबियापुर रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी पर मिला अग्निशमन सिलेंडर: रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप

 

संबंधित समाचार