Kanpur में वंदे भारत पर पथराव, ट्रेन के एसी चेयर कार का शीशा टूटा, यात्रियों में हड़कंप, RPF व GRP ने चलाया चेकिंग अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। वाराणसी से दिल्ली जा रही 22435 वंदेभारत एक्सप्रेस बुधवार शाम पनकी स्टेशन के आउटर सिग्नल से प्रवेश करते ही एसी चेयरकार कोच पर किसी ने पथराव कर दिया। पथराव में कोच का एक शीशा टूट गया और कोच के यात्रियों में हड़कंप मच गया। कंट्रोल की सूचना पर पनकी आरपीएफ ने अज्ञात पत्थरबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आरपीएफ व जीआरपी टीम ने पनकी से भाऊपुर तक पेट्रोलिंग की। 

वंदेभारत एक्सप्रेस बुधवार को तय समय से कुछ विलंब से सेंट्रल से रवाना हुई थी। ट्रेन शाम 7.05 बजे जैसे ही पनकी स्टेशन के आउटर सिग्नल से प्रवेश करने लगी, तभी  सी-7 कोच पर पथराव हो गया। जिससे कोच का एक शीशा टूट गया। यात्रियों में हड़कंप मच गया। कई यात्री तो सीटों से नीचे झुक गए। आरपीएफ पनकी ने बताया कि चालक और टीटीई ने कंट्रोल को सूचना दी थी।

इस पर आरपीएफ में अज्ञात के खिलाफ रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धारा में गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच व आरोपियों की तलाश जारी है। वहीं ट्रेन के रवाना होने के बाद आरपीएफ व जीआरपी ने पेट्रोलिंग की थी, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। 

यह भी पढ़ें- Etawah: वंदे भारत से टकराया सांड, तकनीकी कमी आने से रोकी गई ट्रेन, मरम्मत में जुटी तकनीकी टीम

 

संबंधित समाचार