पौड़ी गढ़वाल में तैनात पटवारी  कैलाश रवि 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

पौड़ी गढ़वाल, अमृत विचार। भूमि के सीमांकन और उसकी आख्या बनाने के एवज में पटवारी को घूस मांगना महंगा पड़ गया। शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान पर शिकायत की गई कि उसके पैतृक गांव नौगांव के खाता संख्या-20 के खातेदारों में अपने पिता के नाम दर्ज भूमि के सीमांकन और उसकी आख्या बनाने के एवज में पट्टी क्षेत्र अगरोड़ा के राजस्व निरीक्षक कैलाश रवि को शिकायतकर्ता से पन्द्रह हजार रूपये रिश्वत मांग रहा है।

जिस पर देहरादून की ट्रैप टीम ने पटवारी को रंगेहाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। टीम द्वारा पटवारी के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है। निदेशक सतर्कता डॉ वी मुरूगेसन द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें - देहरादून: 70 साल से अधिक की उम्र वाले बुजुर्गों को मिलेगा कैशलेस इलाज

 

संबंधित समाचार