बस्ती: चाची-भतीजे का शव बन्द कमरे में मिला, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बस्ती, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में सोमवार को चाची और भतीजे का शव बन्द कमरे मिलने से सनसनी फैल गयी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के कड़र गांव में बेबी (28) तथा रामस्वरूप (22) एक ही कमरे में मृत पाये गये है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम के अलावा कई अन्य टीमें जांच-पड़ताल कर रही है। सूत्रों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारणों का खुलासा हो सकेगा। साक्ष्य के आधार पर जो तथ्य प्रकाश में आयेंगे उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें: Transfer: UP में तीन IAS अफसरों के तबादले, राजेश प्रकाश को मिली अहम जिम्मेदारी

संबंधित समाचार