कानपुर में एसएससी की परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई पर्ची, परीक्षार्थी समेत दो पर रिपोर्ट, पुलिस कर रही पूछताछ

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

महाराजपुर थानाक्षेत्र का मामला

कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर थानाक्षेत्र में एक एजूकेशन सेंटर में कराई जा रही एसएससी एमटीएस की परीक्षा में परीक्षार्थी के पास नकल की पर्ची पकड़ी गई। उसमें प्रश्नों के उत्तर लिखे थे। जांच में सीसीटीवी पर पाया गया कि स्टॉफ एमटीओई ने परीक्षार्थी को पर्ची दी थी। जिसके बाद दोनों को पुलिस के सुपुर्द करके मुकदमा दर्ज कराया गया। 

शतरंजी मोहाल कमला टावर निवासी कमल कुमार ने दर्ज एफआईआर में बताया कि वह टीसीएस कंपनी में कार्यरत हूं। आरएनडी जनकल्याण एजूकेशन एग्जाम सेंटर हाथीपुर में एसएससी एमटीएस की परीक्षा थी। प्रथम पाली में एक परीक्षार्थी अनन्या सिंह के पास परीक्षा के दौरान एक पर्ची मिली जिसमें प्रश्नों के उत्तर जैसा था।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी की निगरानी के लिए गनेश शंकर नियुक्त था परीक्षा के दौरान एक स्टॉफ (एमटीओई) मनु सिंह परीक्षार्थी अनन्या सिंह के आसपास कई बार जाने के कारण संदेह हुआ और उसने सीसीटीवी निगरानी करने पर पाया कि मनु सिंह ने परीक्षार्थी अनन्या सिंह को एक पर्ची दी। उसने यह सूचना उन्हें दी और लैब में जाने के बाद वो पर्ची परीक्षार्थी अनन्य सिंह से बरामद हुई।

उसके बाद डायल 112 पर सूचना देकर पुलिस को बुलाया और फिर पुलिस के साथ में दोनों को थाने में सुपुर्द कर दिया गया। इस संबंध में महाराजपुर इंस्पेक्टर संजय कुमार पांडेय ने बताया कि जिला गोरखपुर रे डाढाडीह पीपीगंज निवासी अनन्य सिंह और महाराजपुर के फत्तेपुरवा निवासी मानू सिंह एमटीओई के खिलाफ उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार