बरेली : एनआईटी जालंधर के डायरेक्टर होंगे दीक्षांत के मुख्य अतिथि

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

14 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगा दीक्षांत समारोह

बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 22वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि बीआर अंबेडकर एनआईटी जालंधर के डायरेक्टर प्रो. बिनोद कुमार कनौजिया होंगे। अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रहेंगी। इस दौरान डिजिलॉकर पर डिग्रियां भी अपलोड की जाएंगी।


दीक्षांत समारोह 14 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से अटल सभागार में होगा। कार्यक्रम में 94 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। 10 बजे के बाद किसी भी व्यक्ति को अटल सभागार में प्रवेश नहीं मिलेगा और समारोह समाप्त होने के बाद ही बाहर जाने की अनुमति होगी। समारोह में किसी भी तरह के ब्रीफकेस, हैंडबैग, कैमरा, छतरी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, शस्त्र आदि लाना भी वर्जित है। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

 

संबंधित समाचार