चमोली: गौचर में दो अलग-अलग समुदाय के युवकों में मारपीट, क्षेत्र में तनाव

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

चमोली, अमृत विचार। गौचर में दो युवकों में किसी बात को लेकर पहले बहस और  फिर बहर  मारपीट में बदल गई। दोनों युवक अलग-अलग समुदाय के हैं। बवाल इतना बढ़ गया कि मामले में कई और लोग कूद पड़े, जिसके बाद मामला शांत करने के लिए पुलिस को पहुंचना पड़ा।

इधर खबर फैलते ही बाजार में लोग उग्र हो गए। कुछ लोगों की दुकानों में तोड़फोड़ भी कर दी गई। जिस कारण दुकानें बंद हो गईं और धरना प्रदर्शन शुरू हो गए। व्यापारियों ने जुलूस निकाल आक्रोश जताया। फिलहाल पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है।

यह भी पढ़ें - देहरादून: DM बंसल और आबकारी आयुक्त हरिचंद सेमवाल के बीच क्या है तकरार की वजह...