बरेली: बिना लाइसेंस के उर्वरक की बिक्री पर दुकान सील

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कृषि विभाग की टीम ने गांव भौआ बाजार में मारा छापा, दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। कृषि विभाग की टीम ने भदपुरा ब्लॉक के भौआ बाजार में बिना लाइसेंस के उर्वरक बेचने पर दुकान सील कर दी और दुकानदार के खिलाफ थाना क्योलड़िया में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मजिस्ट्रेट की निगरानी में मंगलवार को उर्वरक के सैंपल लिए गए।

जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी ने बताया कि सितंबर के अंत में एक किसान ने गांव भौआ बाजार में अवैध रूप से उर्वरक की बिक्री की शिकायत की थी। दुकान पर 10 अक्टूबर को टीम ने छापा मारकर जांच की तो शिकायत सही मिली। दुकानदार पर उर्वरक बिक्री का लाइसेंस नहीं था और दुकान में भारी मात्रा में उर्वरक का भंडारण था। इस पर दुकान सील कर जिला प्रशासन को सूचना दी गई। प्रशासन स्तर से मजिस्ट्रेट को नामित किया गया और मजिस्ट्रेट की निगरानी में मंगलवार को दुकान की सील खोलकर उर्वरकों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। अब जांच रिपोर्ट आने के बाद साफ होगा कि जो उर्वरक यहां अवैध रूप से बेचे जा रहे हैं वो असली हैं या नकली। जिला कृषि अधिकारी के अनुसार जिस दुकान को सील किया गया है, इसका संचालन भुता के गांव अंगदपुर निवासी केदारनाथ कर रहा था। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

संबंधित समाचार