Kanpur: प्रयागराज स्टेशन पर किए जा रहे नॉन इंटरलाकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें निरस्त, इनके बदले रूट...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। प्रयागराज स्टेशन पर किए जा रहे नॉन इंटरलाकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों को निरस्त करने के साथ ही कुछ ट्रेनों को रूट में बदलाव किया गया है। कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर दो मिनट का ठहराव भी दिया गया है। 

उत्तर मध्य जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि दीपावली पर कई विशेष ट्रेनों का भी संचालन हो रहा है। गाड़ी संख्या 13309/13310 चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस 17 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। 09067 उधना (गुजरात)-बरौनी 17 अक्टूबर और 09068 बरौनी-उधना एक्सप्रेस 18 अक्टूबर को इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, जंघई, वाराणसी के रास्ते से चलेगी। 

15102 लोकमान्य टर्मिनल 17 अक्टूबर से गोविंदपुरी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, छावनी होते हुए चलेगी। गाड़ी संख्या: 03309 धनबाद-जम्मू 19 अक्टूबर से और 03310 जम्मूतवी-धनबाद 20 अक्टूबर से पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन मिर्जापुर, प्रयागराज होते हुए चलेगी। 05883 रंगापाड़ी-प्रयागराज 20 अक्टूबर से प्रयागराज छिंवकी से चलेगी। 05832 प्रयागराज-रंगापाड़ा नार्थ 21 अक्टूबर से प्रयागराज छिंवकी से चलेगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: महाकुंभ पर श्रद्धालुओं को होगी आराम; इन ट्रेनों का कई स्टेशनों पर होगा ठहराव...

 

संबंधित समाचार