Ayodhya : बहराइच जाने से परमहंस आचार्य को पुलिस ने रोका

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अयोध्या अमृत विचार : बहराइच में हुई हिंसा और रामगोपाल मिश्रा की  हत्या से अयोध्या के साधु संतों में भी नाराजगी है। शुक्रवार को तपस्वी छावनी के परमहंस आचार्य पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के लिए निकले तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। 

इस दौरान परमहंस आचार्य ने सीओ आशुतोष तिवारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देते हुए कहा कि इस घटना में इंडिया गठबंधन और सपा कांग्रेस के लोगों का हाथ है। कहा कि लगातार हिंदुओं की हत्या हो रही है किसी भी मुस्लिम त्यौहार पर हिंदुओं के द्वारा न तो कभी पत्थरबाजी की गई न ही कहीं करंट लगाया गया। उन्होंने कहा कि सरकार हिंदुओं पर हो रहे हमले पर रोक लगाए। वहीं क्षेत्राधिकार अयोध्या ने कहा कि परमहंस आचार्य के द्वारा बहराइच जाने का प्रयास किया जा रहा था जिन्हें रोका गया। 

यह भी पढ़ें- Ayodhya incident : नीलगाय से टकराकर बाइक सवार पिता-पुत्र घायल, पिता की मौत

संबंधित समाचार