लखीमपुर खीरी : सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

आरोपी के बाएं पैर में लगी गोली, उसके दोनों साथी भी गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी : सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। चार दिन पहले सामूहिक दुष्कर्म के बाद महिला को गोली मारने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि वह आरोपी को तमंचा बरामद कराने लेकर गई थी। गन्ने के खेत से तमंचा उठाकर पुलिस पर फायर झोंक दिया और भागने लगा। इस पर प्रभारी निरीक्षक ने अपनी पिस्टल से गोली चलाई। गोली पैर में लगने से वह घायल हा गया। मुठभेड़ में उसके दोनों साथी भी दबोच लिए गए हैं। पुलिस तीनों आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया और वहां से जेल भेज दिया गया।

थाना मितौली क्षेत्र में रहने वाली एक महिला अपने खेत पर बंदरों से फसल बचाने गई थी।  मौके पर पहुंचे मड़रिया गांव निवासी शमशाद,  दीपेंद्र और राजीव ने उसे पकड़ लिया और गन्ने के खेत में खींच ले गए। आरोप है कि तीनों युवकों ने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला ने जब शोर मचाने की कोशिश की तो उसके साथ आरोपियों ने मारपीट की गई। महिला ने इसकी शिकायत करने की बात कही तो आरोपी शमशाद ने तमंचे से उसको गोली मारी दी और तीनों आरोपी मौके से भाग निकले। घायल महिला बमुश्किल गांव के पास पहुंची और बेहोश होकर गई। तब सूचना पर ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ और जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की थी, लेकिन जांच के दौरान पुलिस ने मामले में सामूहिक दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी। पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही थी। सीओ मितौली शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद पुलिस टीम मुख्य आरोपी शमशाद को लेकर तमंचा बरामद करने शुक्रवार की रात करीब 10.50 पर गांव मडरिया के पश्चिम तालाब पर पहुंची। पास के एक गन्ने के खेत में तमंचा उठाकर एकाएक पुलिस पर गोली चला दी और भागने लगा। इस पर प्रभारी निरीक्षक राजू राव ने हवाई फायर किया, लेकिन वह नहीं रुका। पिस्टल से प्रभारी निरीक्षक ने दूसरी गोली चलाई तो वह शमशाद के बाएं पैर में जा लगी , जिससे वह घायल होकर गिर गया। उसे सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टरों ने अनुसार उसकी हालत ठीक है। सीओ ने बताया कि जल्द ही तीनो आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।

ताजा समाचार

Exclusive: जल संचयन न होने से मानसूनी बारिश के बाद भी घट गया जलस्तर, कानपुर के कई क्षेत्रों में नहीं हुआ भूजल रिचार्ज
Kanpur: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन किलोमीटर तक घसीटते ले गया, मौत, क्षत-विक्षत हुआ शव
अमरोहा : महिलाओं के सम्मान के साथ सजेगी मुशायरे की महफिल, 8 कवि बांधेंगे समा
Bahraich News : नाबालिग से दुष्कर्म के दो आरोपियों को कोर्ट ने दी 20-20 साल की सजा, 14 हजार का लगाया जुर्माना
प्रयागराज : अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण किसी वादकारी को 'रेमेडी लेस' नहीं छोड़ा जा सकता
राजस्व बढ़ाने के लिए CM Yogi का निर्देश, बोले-ईंट बनाने के लिए उपजाऊ मिट्टी का न करें प्रयोग