बहराइच हिंसा मामले में दर्ज हुआ एक और केस, संख्या पहुंची 14

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जनसेवा केंद्र संचालक ने लूटपाट और तोड़फोड़ का दर्ज कराया केस 

बहराइच, अमृत विचार। जिले के महराजगंज बाजार में बीते रविवार को हुए हिंसा में जनसेवा केंद्र संचालक ने भी केस दर्ज कराया है। जिस पर हिंसा में कुल केस की संख्या 14 पहुंच गई है।

हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज जोतचांदपारा निवासी सूरज कुमार त्रिपाठी का आरोप है कि 13 अक्टूबर की शाम हिंसा के दौरान 15 अज्ञात लोगों ने उनकी दुकान त्रिपाठी जनसेवा केंद्र में आकर तोडफ़ोड़ की। गल्ले में रखे 90 हजार लूट लिए, बाइक छीनने लगे, विरोध जताने पर मारपीट कर बाइक में आग लगा दी। अस्पातल से इलाज के बाद सोमवार को तहरीर दी। 

हरदी पुलिस ने अज्ञात लोगों पर संबंधित धारा में केस दर्ज किया।  थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि जनसेवा केंद्र संचालक की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मालूम हो कि 14 केस में एक केस कोतवाली नानपारा में पुलिस ने मुख्य अभियुक्तों पर फायरिंग का केस भी जुड़ा है।

ये भी पढ़ें- बहराइच हिंसा: बलिया वसूली कांड में हटाए गये दुर्गा प्रसाद तिवारी बने एएसपी ग्रामीण- पवित्र मोहन डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध 

संबंधित समाचार