मेरा क्या कसूर था...जो ऐसी सजा दी: कानपुर में कूड़े के ढेर में मिली बच्ची, लोग बाेले- कैसे कोई इतना निर्दयी हो सकता

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। मेरा कसूर था, जो आपने ऐसी सजा दी, मां मैं तो आपका आंचल थी, एक मां ने अपने बच्चे को कूड़े में फेंककर एक नहीं कई सवाल पीछे छोड़ दिए। बच्चे को देख लोग कह रहे कि कैसे कोई इतना निर्दयी हो सकता है जो अपने ही बच्चे को कूड़े में फेंक दें। मंगलवार को कूड़े के ढेर से रोने की आवाज आई। लोगों की जब नजर पड़ी तो जाकर देखा। जहां एक बच्ची कूड़े के ढेर में पड़ी थी। इसके बाद लोगों ने पुलिस और नगर निगम को सूचना दी।

दुनिया में कदम रखते ही एक नवजात को मां का आंचल नसीब हो के बजाय कांटे की गोद मिली। उसके साथ दुश्मनों जैसा सलूक कर अपनों ने नौबस्ता हाइवे किनारे कूडे़ के ढ़ेर में फेंक दिया गया। मनों जैसे उसने जन्म लेकर बहुत बढ़ी गलती कर दी हो। उसके आसपास उस कूड़े के ढे़र में कुत्ते भी घूम रहे थे। साड़ी से लिपटे नवजात को देखकर मंगलवार सुबह क्षेत्रीय लोग पास गए तो उसकी सांसे थम चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।

नौबस्ता हाइवे किनारे बर्रा बाईपास की ओर चलने पर पुलिया से पहले एक कूड़ाघर बना हुआ है, जिसमेंलोगों के साथ ही नगर निगम के कर्मचारी उस जगह पर कूड़ा फेंकतें है। लेकिन मंगलवार सुबह करीब 10 बजे के बाद कूड़े के ढ़ेर में साड़ी में लिपटी हुई एक बच्ची का शव पड़ा मिला। उसके आसपास कांटे भी पड़े व पेड़ की डाल भी पड़ी हुई थी। 

यह देख आसपास मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया और बच्ची को कूड़े के पड़ा देख उसके प्रति काफी तरस भी आया। देखने वाला हर शख्स यहीं बोल रहा था कि फेंकने से अच्छा बच्ची किसी जरूरतमंद को दे देते तो ज्यादा अच्छा रहता। कम से कम वह हंस खेल तो रही होती और प्यारी आंखों से दुनिया देख रही होती। भीड़ में से किसी ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस भी सूचना के बावजूद दोपहर करीब डेढ़ बजे के बाद मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश कर मृत बच्ची को अपने साथ ले गई। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में मोमबत्ती व्यापारी से 50 हजार वसूली करने के मामले में सब इंस्पेक्टर व दरोगा गिरफ्तार...कल दोनों को कर दिया गया था सस्पेंड

संबंधित समाचार