बाराबंकी: नहीं चुका पाया कर्ज तो बैंक ने कुर्क की भूमि, अन्य बकाएदारों में हड़कंप
हैदरगढ़/बाराबंकी, अमृत विचार। आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का कर्ज अदा न करने पर राजस्व प्रशासन द्वारा मंगलवार को बकाएदार की भूमि कुर्क कर ली गई। इस कार्रवाई के बाद अन्य बड़े बकायेदारों में हड़कंप मच गया है। विकास खंड हैदरगढ़ के चौबीसी गांव में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की शाखा स्थित हैं।
इस बैंक शाखा से पूरे गिरधर पांडे मजरे किरसिया गांव निवासी कौशल किशोर पुत्र बालकराम ने 3 लाख 93 हजार रुपए का कर्ज लिया था। शाखा प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि तमाम बार नोटिस भेजी गई। बैंक कर्मियों द्वारा अन्य प्रयास भी किए गए। कर्ज अदा न होने पर वसूली प्रमाणपत्र तहसील प्रशासन को भेजा गया। एसडीएम शम्स तबरेज ने बताया कि तहसील के कर्मचारियों द्वारा वसूली के किए गए प्रयास भी विफल हो गए।
कागजी खानापूर्ति के बाद मंगलवार को नायब तहसीलदार राम जी द्विवेदी ने दल बल सहित बैंक कर्मियों के साथ बकाएदार कौशल किशोर की भूमि पर पहुंचकर कुर्की की कार्रवाई की। बाकीदार के खेतों में लाल झंडी के साथ ही बोर्ड भी लगा दिया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से बकाएदारों में खलबली मची हुई है।