रुद्रपुर: युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, घर पर किया पथराव

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। रंपुरा बस्ती में कुछ दबंग युवकों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और उसके बाद घर पर जमकर पथराव किया। घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

वार्ड-22 रंपुरा निवासी अमन कोली ने बताया कि 21 अक्टूबर की रात्रि 11 बजे वह काम कर घर लौट रहा था कि गब्बर का चौराहा के समीप कुछ युवकों ने अभद्रता करते हुए घेर लिया और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।

जान बचाकर भागने पर दबंगों ने पीछा किया और घर पर पथराव करना शुरू कर दिया। लोगों की भीड़ एकत्रित होने पर आरोपी फरार हो गए। घायल ने जिला अस्पताल जाकर अपना उपचार कराया। साथ ही पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें - नैनीताल: हाईकोर्ट ने वन पंचायतों के संरक्षण पर सरकार से मांगा जवाब, छह सप्ताह में पेश करें शपथपत्र

संबंधित समाचार