पीलीभीत: सिंघाड़े बेचकर लौट रहे बाइक सवार बुजुर्ग को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी टक्कर, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार: सिंघाड़े बेचकर बाइक से घर लौट रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई।  पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है। शव पोस्टमार्टम को भेजकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। 

न्यूरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंडरी के रहने वाले सीताराम (60) पुत्र छेदालाल मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे।  इन दिनों वह गांव के नजदीक एक तालाब से सिंघाड़े निकालकर बिक्री किया करते थे। रोज की तरह मंगलवार सुबह करीब आठ बजे वह बाइक पर सवार होकर सिंघाड़े बेचने के लिए निकल गए। रात करीब आठ बजे के बाद वह मरौरी गांव से वापस अपने घर जा रहे थे।  

रास्ते में बनकटी नहर पुलिया के नजदीक पहुंचते ही ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रुप से घायल हो गए। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर न्यूरिया पुलिस भी आ गई। आनन-फानन में घायल को मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। वहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने सीताराम को मृत घोषित कर दिया। उधर, पुलिस ने जानकारी करने के बाद हादसा करने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर कब्जे में ले लिया। हालांकि उसका चालक हत्थे नहीं चढ़ सका। परिवार वाले भी जानकारी मिलने पर मेडिकल कॉलेज आ गए। दूसरे दिन बुधवार को न्यूरिया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टैम कराया।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: 52 दिन से आंदोलन कर रहे ठगी पीड़ित भड़के, जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

संबंधित समाचार