यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दीपावली और छठ पर 130 विशेष ट्रेनें चलेंगी, वंदेभारत, तेजस जैसी वीआईपी ट्रेनों का अतिरिक्त फेरा
कानपुर, अमृत विचार। दीपावली और छठ पर वंदेभारत, तेजस समेत 130 विशेष ट्रेनों का तोहफा रेलवे ने दिया है। गाड़ी सं. 02252/02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली आरक्षित वंदे भारत विशेष गाड़ी, गाड़ी सं. 02248/02247 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली आरक्षित तेजस सुपरफास्ट विशेष गाड़ी जैसी प्रीमियम विशेष ट्रेनों का परिचालन भी किया जा रहा है।
उत्तर मध्य जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि ये ट्रेनें 667 फेरे लगाएंगी। पिछले वर्ष त्योहारों पर उत्तर मध्य रेलवे ने विशेष ट्रेनों के कुल 294 फेरे लगवाए थे। उन्होंने बताया कि यदि जरूरत पड़ी तो और भी विशेष ट्रेनें संचालित की जाएंगी। उत्तर मध्य जोन के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रति वर्ष त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ की वजह से अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग हो जाती है। इसी को देखते हुए रेलवे द्वारा ट्रेनें बढ़ाई जा रही हैं।
सूबेदारगंज-बांद्रा सुपरफास्ट का समय बदला
रेलवे प्रशासन ने 21 अक्टूबर से गाड़ी संख्या 04125/04126 सूबेदारगंज-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस का कई स्टेशनों पर ठहराव देने के साथ ही समय में भी परिवर्तन किया है। ये जानकारी उत्तर मध्य जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने दी है। गाड़ी संख्या 04125 सूबेदारगंज (प्रयागराज) से सुबह 5.20 बजे चलेगी, बड़ोदरा दूसरे दिन सुबह 3.15 बजे पहुंचेगी, सूरत सुबह 5.25 बजे, बलसाड सुबह 6.23 बजे, वापी सुबह 6.56 बजे, बोरीवली सुबह 8.39 बजे एवं बांद्रा टमिर्नल सुबह 9.30 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04126 बांद्रा टर्मिनल से सुबह 11.15 बजे चलेगी, बोरीवली सुबह 11.38 बजे, वापी दोपहर 1.23 बजे, बलसाड दोपहर 1.45 बजे, सूरत दोपहर 2.33 बजे, बड़ोदरा सायं 4.21 बजे और सूबेदार गंज (प्रयागराज) शाम 5 बजे पहुंचेगी।