लखीमपुर खीरी: एसडीएम के अर्दली की आंख खुली तो उड़े होश, घर में हो गई थी लाखों की चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

42 हजार की नकदी और दो लाख के जेवर ले उड़े चोर

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। धौरहरा एसडीएम के अर्दली के किराए के मकान में चोर बुधवार की रात घुस गए और अलमारी आदि का ताला तोड़ दिया। चोर घर में रखे 42 हजार रुपये की नकदी और सोने चांदी के करीब दो लाख के जेवर चोरी कर भाग निकले। पीड़ित अर्दली ने चोरी की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
 
धौरहरा कस्बे के अमृतपुरम मोहल्ले में एसडीएम धौरहरा के अर्दली बबलू किराए के मकान में रहते हैं। बुधवार-गुरुवार की रात चोर उनके मकान में दाखिल हो गए। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी, बक्सों आदि का ताला तोड़ दिया। उसमें रखे 42 हजार रुपये, तीन तोला सोना और आधा किलोग्राम चांदी लेकर भाग निकले। घटना की जानकारी उस वक्त  हुई जब वह सुबह सोकर उठे। कमरे में गए तो बिखरा पड़ा सामान देख उनके होश उड़ गए। अलमारी भी टूटी हुई थी। उसमें रखी नकदी-जेवर गायब थे। चोरी की सूचना मिलते ही मोहल्ले में सनसनी फैल गई। आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। निरीक्षक अपराध गंगा प्रसाद यादव ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर-खीरी: इंस्टा की दोस्ती पड़ी भारी, अपनी अश्लील वीडियो जिस लड़के को भेजी, उसे ढूंढ रही गुजरात पुलिस

संबंधित समाचार