लखनऊ के लोग रोजाना भिखारियों को दे देते हैं 63 लाख रुपए, सर्वे में हुआ यह चौंकाने वाला खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में भिखारियों को लेकर कराया गया सर्वे में बड़ा खुलासा हुआ है। सर्वे के मुताबिक 63 लाख रुपए रोजाना भीख देते हैं लखनऊ के लोग। इतना ही सर्वे में यह पता चला की राजधानी लखनऊ में करीब 5312 भिखारी हैं। जो भीख मांग कर जीवन यापन कर रहे हैं। 

नगर निगम, समाज कल्याण और डूडा कर रहा यह सर्वे। भिखारियों की आमदनी को लेकर सर्वे में हुआ खुलासा। 3 हजार तक रोजाना कमा रहे लखनऊ के कई भिखारी भीख की कमाई कमाने में महिलाएं पुरुषों से अव्वल। हरदोई, बाराबंकी, सीतापुर, रायबरेली के हैं अधिकतर भिखारी। 

अफसरों का मानना है कि इस सर्वे के नतीजे लखनऊ की सामाजिक संरचना और आर्थिक स्थिति को बेहतर ढंग से समझने में सहायक होंगे। ऐसे आंकड़े नीति निर्धारकों के लिए महत्वपूर्ण हैं, ताकि वे भिक्षावृत्ति को दूर करने के लिए सुधारात्मक उपाय कर सकें। इसके माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए जरूरी कदम उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-Cyclone Dana: तबाही लाया दाना तूफान! 14 लाख लोग किए गए शिफ्ट, भारी बारिश के बीच 110 KMPH की रफ्तार से चल रही हवाएं

संबंधित समाचार