अमरोहा : ईंट भट्ठे से लौट रहे युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली, दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On


डिडौली (अमरोहा),अमृत विचार। ईंट भट्ठे पर गए युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। घायल को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में नामजद दो लोगों के अतिरिक्त दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव फत्तेहपुर अब्बू का है। यहां के निवासी स्व. बाबू के बेटे जुबैर की गांव में राशन की दुकान है। बताया जा रहा है कि इससे पहले राशन की दुकान गांव के ही शाकिर के नाम थी। दोनों पक्षों में दुकान से जुड़ा विवाद हाईकोर्ट में विचाराधीन है। गुरुवार शाम जुबैर अपने ईंट भट्ठे की तरफ गया था। उसी दौरान उसे वहां संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। उसके शरीर में कई जगह छर्रे लगे हैं। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए जुबैर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

मामले में जुबैर के भाई सरफराज ने तहरीर देकर पूर्व राशन डीलर के भाई साजिद व कादिर के अलावा दो अज्ञात पर जुबैर को गोली मारने का आरोप लगाया है। जिस पर पुलिस ने दो नाजमद सहित दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध लग रही है।

ये भी पढे़ं : अमरोहा: भाजपा नेता की स्कूल बस पर नकाबपोश युवकों ने की फायरिंग, एक आरोपी गिरफ्तार 

संबंधित समाचार