IND W vs NZ W : न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, भारतीय टीम करेगी गेंदबाजी...कप्तान हरमनप्रीत कौर की वापसी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अहमदाबाद। न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने भारत के खिलाफ रविवार को दूसरे महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। चोट के कारण पहले मैच से बाहर रहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की एकादश में वापसी हुई है, जबकि मेजबान टीम ने प्रिया मिश्रा को भी पदार्पण का मौका दिया है।

न्यूजीलैंड ने भी दो बदलाव करते हुए फ्रेन जोनास और लिया ताहुतु को चोटिल अमेलिया केर और मोली पेनफोल्ड की जगह टीम में शामिल किया है। भारत तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 से आगे है। 

दोनों टीमें इस प्रकार है:-
भारत की एकादश:- स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, साइमा ठाकोर और प्रिया मिश्रा।

न्यूजीलैंड की एकादश: सूजी बेट्स, जॉर्जिया पलिमर, लॉरेन डाउन, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इजी गेज (विकेट कीपर), जेस केर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन और फ्रैन जोनास। 

ये भी पढे़ं : IND vs NZ : टेस्ट सीरीज में हार की जिम्मेदारी सीनियर खिलाड़ियों पर, कार्तिक-मांजरेकर ने गौतम गंभीर का किया बचाव 

संबंधित समाचार