बरेली: नैनीताल रोड पर चला बुलडोजर, पुलिस बल की मौजूदगी में हटा अतिक्रमण

बरेली: नैनीताल रोड पर चला बुलडोजर, पुलिस बल की मौजूदगी में हटा अतिक्रमण

बरेली, अमृत विचार। नैनीताल रोड पर सड़क किनारे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से अतिक्रमण के विरोध में रविवार को पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानदारों ने खुद ही अतिक्रमण हटाने में सहयोग किया और अपना सामान जल्दी-जल्दी ठेलों पर लादकर घर की ओर ले जाने लगे। 

5646489
फोटो- अमृत विचार

बता दें, थाना इज्जतनगर और थाना प्रेम नगर की पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया, जिसमें टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने जेसीबी के माध्यम से पक्का अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया। एयर फोर्स तक चले इस अभियान में बड़ी संख्या में सामान भी जब्त किया। दुकानदारों को पहले ही इस अभियान की सूचना दे दी गई थी, लेकिन आज पुलिस की मौजूदगी में अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें- Bareilly: दिल्ली-गोरखपुर का सफर हुआ आसान, रेलवे ने दी स्पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल