लॉरेंस बिश्नोई को पुताई करने वाले ने दी जान से मारने की धमकी, कहा- जेल में घूसकर मार दूंगा, शूटरों की फौज है मेरे पास

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रायबरेली। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देकर चर्चा में आए लॉरेंस बिश्नोई को रायबरेली की एक मजदूर जो लखनऊ में पुताई का काम करता है ने धमकी दे डाली। सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर युवक लॉरेंस बिश्नोई को धमकाते हुए कह रहा है सलमान भाई को कुछ हुआ तो तेरी खैर नहीं है। मेरे पास हजारों शूटर हैं तुझे जेल में घुसकर मारने के लिए तैयार हैं। हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

बता दें कि रायबरेली की लालगंज पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई को वीडियो के जरिए जान से मारने की धमकी देने वाले इमरान पुत्र आलम निवासी दीपेमऊ सोहवल को गिरफ्तार किया है। दरअसल मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई सुर्खियों में है। इस हत्याकांड के बाद से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान खान को लगातार धमकी मिल रही है। 

इस बीच एक शख्‍स का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसमें वो लॉरेंस बिश्नोई को जान से मारने की धमकी दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया तो पता चला कि यहा रायबेरली के लालगंज का रहने वाला है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक का नाम इमरान है और वो रायबरेली का रहने वाला है।

इमरान खुद के रिकॉर्ड 37 सेकंड के सोशल मीडिया वीडियो के जरिए लॉरेंस बिश्नोई को धमका रहा था और कह रहा था कि सलमान भाई को कुछ हुआ तो तेरी खैर नहीं है। मेरे पास हजारों शूटर तुझे मारने के लिए तैयार हैं। लालगंज पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए इमरान को गिरफ्तार किया है। इमरान लखनऊ में मकान पुताई का काम करता है। लालगंज क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इमरान को पकड़ा गया है पूछताछ की जा रही है। निरोधात्मक कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-Ishan Kishan: क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडेय JDU में हुए शामिल

संबंधित समाचार