Ishan Kishan: क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडेय JDU में हुए शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पटना। क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडे रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल हो गए। जद(यू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा और पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख उमेश सिंह कुशवाहा समेत कई शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में यहां एक समारोह में पांडे को पार्टी में शामिल किया गया। 

cats

 पार्टी में शामिल होने के बाद पांडे ने कहा, ‘‘एक बार फिर पार्टी में वापस आकर मुझे खुशी महसूस हो रही है। हमारे नेता नीतीश कुमार हमेशा मेरे लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं। अब मैं अपने वरिष्ठों के निर्देशन में कड़ी मेहनत करूंगा और पार्टी को मजबूत करूंगा।’’

इस अवसर पर झा ने कहा, ‘‘पांडे कभी पार्टी से दूर नहीं हुए। उन्होंने सिर्फ अपने बेटे को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बनाने के लिए ब्रेक लिया था। अब जबकि ईशान देश के लिए खेल रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, पांडे ने अब पार्टी के लिए सक्रिय रूप से काम करने का फैसला किया है। उनके शामिल होने से निश्चित रूप से पार्टी मजबूत होगी।’’ 

यह भी पढ़ें- Bahraich News : त्योहार में बाधा पड़ी तो होगी कार्रवाई: एएसपी ग्रामीण

संबंधित समाचार