गूलरभोज: वृद्ध चौकीदार को बाघ ने बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत

 गूलरभोज: वृद्ध चौकीदार को बाघ ने बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत

गूलरभोज, अमृत विचार। गूलरभोज के पीपल पड़ाव रेंज में खेत की चौकीदारी कर रहे 65 वर्षीय बलबीर सिंह को बाघ ने शिकार बना लिया। यह घटना शनिवार रात हुई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। 

बलबीर सिंह, निवासी कोपा कृपाली, रात में खेत की चौकीदारी कर रहे थे। रविवार सुबह जब खेत मालिक के परिजन उन्हें चाय देने गए, तो वह मौके पर नहीं मिले। उनकी पगड़ी जमीन पर पड़ी मिली। आसपास तलाश करने पर उनका क्षत-विक्षत शव 50 मीटर दूर, नाले के समीप मिला।

सूचना मिलने पर डीएफओ यूसी तिवारी, रेंजर आरएन गौतम और चौकी प्रभारी विजेंदर कुमार मौके पर पहुंचे। रेंजर गौतम ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बाघ ने बलबीर को खेत से खींचते हुए नाले तक ले गया होगा। वृद्ध के गर्दन और चेहरे पर गहरे घाव पाए गए हैं। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बलबीर सिंह के तीन बेटियाँ और एक पुत्र है, जो मजदूरी करता है। उनके निधन से परिवार में शोक की लहर है। 

यह पहली बार नहीं है जब बाघ या तेंदुए ने मानव पर हमला किया है। पिछले वर्ष भी एक तेंदुए ने शौच के लिए गए ग्रामीण पर हमला किया था, जिससे उसे गंभीर चोटें आई थीं। ऐसे लगातार हमलों के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों में भय का माहौल है।

ताजा समाचार

Delhi-NCR earthquake: दिल्ली-एनसीआर और गाजियाबाद में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, सहमे लोग
यूपी में 2.6 करोड़ बच्चों को दी जाएगी विटामिन-ए की खुराक, 9 अगस्त तक चलेगा अभियान
Lohia Hospital: लोहिया में मरीज-तीमारदार क्यूआर कोड से दर्ज करा सकेंगे शिकायत, आधे घंटे में होगा निस्तारण
Serial Killer Sohrab: नेपाल में खुफिया तंत्र किया गया एक्टिव, नहीं मिला सोहराब, पैरोल पर छूटा था आरोपी
Hapur News: रिश्वतखोरी के आरोप में निलंबित लेखपाल ने तहसील परिसर में जहरीला पदार्थ, CM योगी ने दिया जांच का आदेश, जानें पूरा मामला
UP अवैध धर्मांतरण मामला: 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजे गए छांगुर बाबा और नसरीन, ATS करेंगी पूछताछ