मुरादाबाद : चोरी के शक में दो युवकों को थाने में दी थर्ड डिग्री, जमकर पीटा...दो पुलिसकर्मी निलंबित
ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। जिले की ठाकुरद्वारा कोतवाली में बाइक चोरी के शक में दो युवकों को थर्ड डिग्री देने के आरोप में एसएसपी ने दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है। आरोप है कि दोनों सिपाहियों ने दो युवकों को थाने के एक कमरे में बंद कर उनकी जमकर पिटाई की। इससे एक युवक की हालत बिगड़ गई। पुलिस ने मामले में दो सिपाहियों समेत 6 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ठाकुरद्वारा कोतवाली स्थित तिकोनिया पुलिस चौकी के पास बाइक चोरी हुई थी। पुलिस ने ठाकुरद्वारा के वार्ड-7 निवासी शाहरुख और उसके साथी इरशाद को बाइक चोरी के शक में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। आरोप है कि दोनों को कोतवाली के पिछले गेट से अंदर ले जाया गया, जहां दोनों की एक कमरे में बेल्टों से जमकर पिटाई की गई। इसमें एक की हालत बिगड़ गई। इ
सकी जानकारी होने पर ठाकुरद्वारा विधायक नवाब जान क्षेत्र के लोगों के साथ थाने पहुंच गए और अधिकारियों से थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाया। पुलिस के उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी हुई तो एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने ठाकुरद्वारा पहुंचकर मामले की जांच की तो दो सिपाही इमरान और गुलशन दोषी पाए गए। उन्होंने दोनों युवकों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। मेडिकल जांच में दोनों युवकों के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। एसपी ग्रामीण ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद दोनों पुलिस कर्मियों इमरान, गुलशन के साथ ही शकील और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 115(2), 352, और 351(3) बीएनएस के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।
एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि इस मामले में आरोपी सिपाही इमरान और गुलशन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दोनों सिपाहियों समेत 6 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
