हल्द्वानी: निलंबित कर्मियों को तोहफा, एसएसपी ने दो दरोगा समेत 7 को बहाल किया

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। दीपावली से ठीक पहले एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने निलंबित पुलिस कर्मियों को बहाली का तोहफा दिया है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर निलंबित किए गए दो दरोगा और पांच सिपाहियों को जल्द तैनाती भी मिलेगी। 

इसी वर्ष जुलाई, अगस्त और सितंबर में एसएसपी ने दो दरोगा और पांच सिपाहियों को निलंबित किया था। तब से ये सभी पुलिस लाइन से संबद्ध थे। नई पहल करते हुए एसएसपी ने दीपावली से ठीक पहले इन्हें बहाली का तोहफा दिया है। बहाली के बाद से निलंबित किए गए कर्मियों के परिवार में भी खुशी का माहौल है।

एसएसपी ने बताया, जिन्हें बहाल किया गया है उनमें दो उप निरीक्षक, 1 हेड कांस्टेबल और 4 कांस्टेबल है। सभी को भविष्य में ड्यूटी के प्रति लापरवाही न बरतने के लिए प्रेरित किया है। हमारा प्राथमिक उद्देश्य हमारे कर्मियों की भलाई है। यह कदम पुलिस बल के मनोबल को बढ़ाने में सहायक होगा।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: आबकारी विभाग ने भूखंड स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई का किया फैसला