इटावा में लाखों के जेवरात, नगदी लेकर युवती-युवक के साथ हुई फुर्र: पिता ने एक माह पहले छेड़छाड़ की दर्ज कराई थी रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा, अमृत विचार। बुआ फूफा के घर आई युवती को युवक लाखों के जेवरात नगदी सहित भगा ले गया। एक महीने पहले उसने युवती से छेड़छाड़ की थी, सुरक्षा की खातिर यहां रखा गया तो यहां भी खेल कर गया। 

थाना सिविल लाइन में युवती के फूफा ने थाना भरथना क्षेत्र में गांव नगला केहरी में रहने वाले शिवम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कहा गया है कि युवक एक महीने पहले गांव में साले की 22 वर्षीय बेटी को घर पर अकेला पाकर बुरी नीयत से छेड़छाड़ की थी। जिसका भरथना में मुकदमा दर्ज कराया गया।

सुरक्षा के चलते युवती को यहां रखा गया, 26 अक्टूबर को सुबह टहलने के दौरान शिवम बाइक से आया। युवती को 150 ग्राम बजनी सोने के ढाई किलो चांदी के जेवरात तथा 82 हजार नगदी सहित भगा ले गया। दोनों की काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई पता नहीं चला। सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। दोनों की तलाश में टीम लगा दी गई है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: मां और दो बेटियां गिरफ्तार; एमपी के सतना से गांजा लाकर शहर में बेचती थीं, 30 किलो गांजा हुआ बरामद, पुलिस ने तीनों को भेजा जेल

संबंधित समाचार