Jaunpur News: धर्मांतरण के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार को किया गिरफ्तार
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सिकरारा थाने की पुलिस ने सोमवार को धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने धर्म परिवर्तन के लिये भय एवं अंधविश्वास का उपयोग कर लोगों को बहकाने वाले ईसाई धर्म अपनाने की प्रेरणा देने वाले अभियुक्त गणों राम बाबू गौतम , संजीव कुमार गौतम ,रोशनी गुप्ता और रोहिता उर्फ आंचल को आज क्षेत्र के ग्राम बढ़ौली नोनियान से गिरफ्तार किया।
उनके कब्जे से दो बाइबिल बरामद किया गया। गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर धारा 191(2) बीएनएस व धारा 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेद अधि0 में पंजीकृत करने के बाद सभी अभियुक्तो को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:-अखिलेश यादव का दावा- महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली ‘महायुति’ के ‘महादुखी’ काल का अंत होगा