Ghaziabad : कचहरी में बवाल, वकीलों ने जिला जज से की बदसलूकी, लाठी चार्ज, देखें Video
गाजियाबाद, अमृत विचार। जिला एवं सत्र न्यायालय में मंगलवार को बड़ा बवाल हुआ है। वकीलों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक की बात सामने आ रही है। इस दौरान पुलिस की तरफ से किये गये लाठी चार्ज में कई वकीलों को चोट भी आई है।
दरअसल, यह पूरा बवाल जिला जज के साथ हुई कथित बदसलूकी के बाद बढ़ा है। बताया जा रहा है कि वकीलों का एक समूह बार एसोसिएशन के एक पदाधिकारी की शिकायत करने जिला जज के पास पहुंचा था। आरोप है कि इस दौरान वकीलों ने जिला जज के साथ अभद्रता की। जिसके बाद मौके पर पुलिस बुलाई गई और मामला शांत करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
गाजियाबाद जिला अदालत में जज और वकीलों के बीच झड़प
— Amrit Vichar (@AmritVichar) October 29, 2024
जजों ने पुलिस बुलाई तो विवाद पुलिस और वकीलों के बीच हुआ शिफ्ट
मामला बिगड़ता देख पुलिस ने वकीलों पर किया लाठीचार्ज#Gaziabad #Video #UttarPradesh pic.twitter.com/fF3gF9EGR6
यह भी पढ़ें: उत्तर गाजा में इजरायल के हमले में 34 की मौत
