New Zealand vs England : टेस्ट सीरीज के लिए हो इंग्लैंड टीम का ऐलान, न्यूजीलैंड दौरे से बाहर रहेंगे जेमी स्मिथ

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

लंदन। पाकिस्तान से मिली हार के बाद इंग्लैंड को अब नवंबर में न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। दोनों टीम के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी।  इंग्लैंड ने अपने दल का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए पितृत्व अवकाश के कारण नवंबर दिसंबर में न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जा सकेंगे। जोर्डन कॉक्स विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे।

वहीं बल्लेबाज हरफनमौला जैकब बेथेल को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और वनडे मैचों में पदार्पण किया था। पहला टेस्ट क्राइस्टचर्च में 28 नवंबर से शुरू होगा। जैकब ने इंग्लैंड के लिए 5 वनडे मैच में 85 रन के अलावा 4 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा 2 टी-20 मैच में उन्होंने 46 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड टीम : बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, गुस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, जोर्डन कॉक्स, जाक क्रॉली, बेन डकेट, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पोट्स, जो रूट, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स।

ये भी पढ़ें : Ballon d'Or 2024 : स्पेन के रोड्री और बोनमाती ने जीता सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला खिलाड़ियों का बैलोन डी'ओर पुरस्कार 

संबंधित समाचार