Budaun: बाइक पर नींद आने से हादसा, सड़क पर गिरकर युवक की मौत

Budaun: बाइक पर नींद आने से हादसा, सड़क पर गिरकर युवक की मौत

ओरछी, अमृत विचार: छत्तीसगढ़ में रहकर फेरी करने वाले थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र निवासी युवक को बाइक चलाते समय नींद आ गई। वह सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। साथ में काम करने वाले युवक शव गांव ले आए। जहां युवक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के कस्बा के वार्ड दो निवासी जाकिर (20) पुत्र फिरासत खां कई साल से छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव में रहते थे। बाइक पर तिरपाल रखकर जगह-जगह जाकर बेचते थे। रविवार को वह अपने साथी के साथ तिरपाल बेचने के लिए बाइक से जा रहे थे। वह बाइक पर पीछे बैठे थे। रास्ते में जाकिर को नींद आ गई। वह बाइक से सड़क पर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। 

जाकिर का साथी उसे पास के प्राइवेट अस्पताल ले गया। जहां इलाज के दौरान जाकिर की मौत हो गई। चिकित्सक ने बताया कि जाकिर के सीने और सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हुई है। जाकिर के साथ छत्तीसगढ़ में काम करने वाले युवकों ने पुलिस को सूचना नहीं दी। शव लेकर मंगवार को कस्बा पहुंचे। परिवार में कोहराम मच गया। दोपहर बाद परिजनों ने अंतिम कर दिया।