श्रीनगर गढ़वाल: कीर्तिनगर से लापता किशोरी को नजीबाबाद से ढूंढा गया, तीन युवक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

श्रीनगर गढ़वाल, अमृत विचार। यहां कीर्तिनगर क्षेत्र से लापता हुई किशोरी को पुलिस ने नजीबाबाद से बरामद कर लिया है। किशोरी के गायब होने की घटना ने क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया था। पुलिस ने किशोरी को भगाने में संलिप्त तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, और इस मामले में अपहरण की धाराएं भी जोड़ी गई हैं।

मंगलवार को हिंदू संगठनों ने स्थानीय बाजार में एक विशेष समुदाय की दुकान में तोड़फोड़ की और कीर्तिनगर कोतवाली में भी हंगामा किया। यह घटना तब हुई जब एक नाबालिग लड़की के धर्मांतरण का आरोप एक विशेष समुदाय के युवक पर लगा। आरोप है कि उस युवक ने लड़की को बहला-फुसलाकर भगा लिया था।

किशोरी के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। किशोरी ने सोशल मीडिया पर अपना नाम भी बदल लिया था, जिससे मामले ने और गंभीर मोड़ लिया। आरोपी युवक मौके से फरार हो गया है, जबकि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ जारी है।

स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है। अधिकारियों ने क्षेत्र के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: रोडवेज में सीट के लिए धक्का-मुक्की, यात्री परेशान

संबंधित समाचार