Unnao: अब पर्व पर नहीं होगी बसों की कमी, छुट्टी न लेने वाले चालक-परिचालक को प्रोत्साहन स्वरूप मिलेंगे इतने रुपये...

Unnao: अब पर्व पर नहीं होगी बसों की कमी, छुट्टी न लेने वाले चालक-परिचालक को प्रोत्साहन स्वरूप मिलेंगे इतने रुपये...

उन्नाव, अमृत विचार। दीवाली व अन्य पर्व पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए परिवहन विभाग ने 13 दिनों तक अन्य जिलों के साथ शहर व ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों के रूटों पर बसों के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। 

इस दौरान अवकाश न लेने वाले चालक-परिचालक को 5200 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वहीं दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैयादून पर जिले में यात्रियों को बसों की कमी के कारण यात्रियों की असुविधा होती थी। जिससे यात्रियों को मजबूरन दोगुना किराया देकर अन्य वाहनों में सफर करने को मजबूर होना पड़ता था। 

लेकिन, इस बार परिवहन विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक रोडवेज बसों के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। बसों के फेरे बढ़ने से जहां यात्रियों को लाभ मिलेगा वहीं इस अवधि में अवकाश न लेने वाले चालक-परिचालक को विभाग की ओर से प्रोत्साहन के रूप में 5200 रुपये भी दिये जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं, फर्श भी फुल, सैकड़ों विशेष ट्रेनें चलाने के बाद भी यात्री बेहाल, ट्रेनों के शौचालय तक में बैठकर जा रहे लोग