मेक्सिको में एक स्टील संयंत्र में हुए विस्फोट में 12 लोगों की मौत, एक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, नई दिल्ली : मेक्सिको के एक स्टील प्लांट में विस्फोट होने और आग लगने की घटना में बुधवार को 12 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

‘ट्लाक्सकाला स्टेट सिविल प्रोटेक्शन’ ने कहा कि मेक्सिको सिटी से लगभग 140 किमी पूर्व में एक्लोजटोक में तड़के तीन बजे आग लगने की सूचना मिली। एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया, लेकिन उसकी हालत में बारे में जानकारी नहीं है।

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि श्रमिकों से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पिघले हुए स्टील के पानी के संपर्क में आने से विस्फोट हुआ और आग लग गई। बयान में कहा गया है कि आग पर काबू पा लिया गया और जांच जारी है। ट्लाक्सकाला की गवर्नर लोरेना क्यूएलर ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें-Today's Horoscope, October 31, 2024 तुला राशि : व्यापार में जबरदस्त लाभ मिलने के साथ नौकरी पेशे में होगी पदोन्नति

संबंधित समाचार