बहराइच: अस्पताल में भर्ती बहन को देखने जा रहा था भाई...पुलिया से टकराई बाइक, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सीएचसी में भर्ती बहन को देखने जा रहे बाइक सवार 

खैरीघाट/बहराइच, अमृत विचार। जिले के शिवपुर में स्थित अस्पताल में भर्ती बहन को देखने के लिए गुरुवार रात भाई एक अन्य के साथ बाइक से जा रहा था। बाइक सवार पुलिया से टकरा गए। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम दुइजीपुरवा निवासी जवाहर (20) पुत्र राम मूरत की बहन की तबियत खराब है। बहन का इलाज शिवपुर सीएचसी में चल रहा है। जिस पर जवाहर गुरुवार रात को गांव निवासी अर्जुन पुत्र इतवारी के साथ बाइक से शिवपुर सीएचसी बहन को देखने जा रहे थे। दोनों शिवपुर बाजार के पास बनी पुलिया के पास पहुंचे। तभी अनियंत्रित बाइक पुलिया से टकरा गई। हादसे में जवाहर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे चौकी इंचार्ज राकेश पांडेय द्वारा सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें- बहराइच: दिवाली की रात Axis Bank में लगी आग, कंप्यूटर और अन्य सामान जलकर राख

संबंधित समाचार