Lucknow News: BJP के 'बटेंगे तो कटेंगे' के जवाब में सपा का नया पोस्टर जारी, लिखा- 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखनऊ। यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। सभी पार्टियां इसको लेकर जोर-शोर से तैयारी कर रही है। ऐसे में यूपी के राजनीतिक गलियारों में सियासी पारा गर्म है। एक ओर जहां भाजपा 'बटेंगे तो कटेंगे' का नारा दे रही है तो वहीं विपक्ष भी इसे लेकर लगातार हमलावर है।

भाजपा के इस नारे के खिलाफ अब समाजवादी पार्टी ने नया नारा जारी किया है। लखनऊ की सड़कों पर सपा के नए पोस्टर नजर आए। बीजेपी के 'बटेंगे तो कटेंगे' के जवाब में सपा ने अब 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' का नारा दिया है। फिलहाल, इस पोस्टर वार के बीच लखनऊ का राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है।

दरअसल, हाल ही में यूपी के सीएम योगी ने 'बटेंगे तो कटेंगे' का नारा दिया था, जो महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव में भी काफी चर्चा में है। वहीं यूपी के चुनाव में भी इस नारे पर जमकर सियासत हो रही है। 

ये भी पढ़ें- Lucknow News : दीपावली में घर से लेकर गोदाम और कूड़े के ढेर में 13 जगहों पर लगी आग

संबंधित समाचार