लखीमपुर-खीरी: वाहनों को ठोकते SDM आवास तक आई कार खंभे से भिड़ी, चालक फरार  

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: गुरुवार की रात दिल्ली नंबर की एक कार सलेमपुर कोन के पास से वाहनों को टक्कर मारते एसडीएम आवास के पास एक खंभे से टकरा गई। कार में चालक समेत दो लोग सवार थे। गुस्साए लोगों ने कार सवार को पकड़ लिया, जबकि चालक मौके से भाग निकला। भीड़ ने साथी की जमकर पिटाई की। बाद में पुलिस को सौंप दिया। हादसे में कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए और कुछ लोग भी चोटिल हुए हैं। 

गुरुवार की रात पूरा शहर दिवाली के जश्न में डूबा था। घरों में पूजा चल रही थी। बड़े, बुजुर्ग बच्चों के साथ आतिशबाजी कर रहे थे। इसी बीच दिल्ली नंबर की एक जयश्रीराम लिखी तेज रफ्तार कार सलेमपुर की तरफ से नौरंगाबाद चौराहा की ओर आ रही थी। बताते हैं कि कार में दो लोगों सवार थे और दोनों नशे की हालत में थे। गोविंद नगर के पास से अनियंत्रित कार किसी वाहन से टकरा गई। इससे घबराकर कार चालक ने रफ्तार तेज कर दी। 

भागते समय वह कई वाहनों को टक्कर मारता हुआ एसडीएम आवास के पास लगे एक खंभे से आकर टकरा गया। उधर सड़क पर अफरा तफरी मच गई। कार की चपेट में आकर कुछ लोग चोटिल भी हो गए। खंभे से कार भिड़ते ही चालक मौका पाकर भाग निकला। गुस्साए लोगों ने उसके साथी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। सूचना पर पहुंची यूपी 112 पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। कोतवाली प्रभारी अंबर सिंह ने बताया कि यूपी 112 पुलिस आरोपी को लेकर आई थी। दोनों पार्टियों के बीच समझौता हो गया है। चालक की तलाश की जा रही है। 

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: डीएम ने बुजुर्गों साथ मनाई दीपावली, वृद्धाश्रम में बांटी खुशियां

संबंधित समाचार