हरदोई:  4 लाख 77 हजार लेकर फरार हुआ यह अधिकारी, पुलिस जांच में जुटी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

हरदोई, अमृत विचार। एनओसीपीएल कंपनी का फील्ड अधिकारी कंपनी का 4 लाख 77 हज़ार 365 रुपये ले कर फरार हो गया। कंपनी की तरफ से अधिकारी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह पैसा महिला समूह का बताया जा रहा है।

दरअसल, एनओसीपीएल कंपनी ग्रामीण महिलाओं के छोटे-छोटे समूह बना कर उन्हें रोजगार से जोड़ने का काम करती है। इसके लिए महिलाओं को कंपनी कर्ज मुहैया कराती है। कंपनी के एरिया मैनेजर अरुण दुबे ने एसपी को दी तहरीर में कहा है कि उनकी कंपनी ग्रामीण महिलाओं के छोटे-छोटे समूह बनाकर उन्हे रोजगार से जोड़ती है। इसके लिए कर्ज भी दिलाया जाता है। उसके बाद फील्ड अधिकारी से वसूली करा कर पैसा बैंक में जमा किया जाता है। यही काम कंपनी के लिए फील्ड अधिकारी दिलीप कुमार शर्मा किया करता था। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि 31 अगस्त  को दिलीप ने समूह से 4 लाख,77 हज़ार 365 रुपये की वसूली की और उसके बाद 24 सितंबर को कंपनी का सारा पैसा ले कर फरार हो गया। फील्ड अधिकारी दिलीप कुमार शर्मा के खिलाफ एसपी के आदेश पर कोतवाली शहर में बीएनएस की धारा 316(2)/351(2)  के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने पुलिस को निडर और सक्षम बनाने की कही बात, जानिये क्यों

संबंधित समाचार