किच्छा: संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का शव घर के कमरे में फंदे से लटकता मिला

किच्छा: संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का शव घर के कमरे में फंदे से लटकता मिला

किच्छा, अमृत विचार। पुलभट्टा थाना अंतर्गत क्षेत्र में एक युवती की फांसी पर लटकने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवती का शव उसके घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। युवती  की मौत की सूचना से परिजनों में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलभट्टा पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए परिजनों से जानकारी हासिल कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार पुलभट्टा थाना अंतर्गत सिरौली कला वार्ड नंबर 18 निवासी हनीफ की 17 वर्षीय पुत्री अलीना घर के कमरे में मौजूद थी जबकि रात्रि के समय परिवार के अन्य लोग भी घर पर मौजूद थे।

बताया जा रहा है कि देर रात्रि अलीना का छोटा भाई जब बहन के कमरे में पहुंचा तो अलीना को फांसी पर लटका देखा उसके होश उड़ गए। जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और तमाम परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों के अनुसार आनन फानन में अलीना को फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शोर सुनकर आस पड़ोस के तमाम लोग भी मौके पर पहुंच गए।

घटना की सूचना पर महिला उपनिरीक्षक रिनी चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों से जानकारी हासिल करते हुए युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतका अपने माता पिता सहित दो भाई तथा तीन बड़ी बहनों के साथ घर में रहती थी। अलीना की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ें - खटीमा: पांच दिन से लापता युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

ताजा समाचार

कानपुर में कल से लगेगा खरमास: एक माह नहीं बजेगी शहनाई, क्या करें, क्या न करें...
शाहजहांपुर: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर ईंट से कुचला पति का सिर, दर्दनाक मौत, बच्चे ने खोल दी पोल
कानपुर में झकरकटी राखी मंडी में लगी भीषण आग: पांच गोदामों में रखा माल जलकर खाक, पहले भी लग चुकी आग
इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2024 ग्रैंड फिनाले के समापन पर छात्रों को दिया सफलता का मंत्र
VIDEO: संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के द्वार, पुलिसकर्मियों ने शिवलिंग किया साफ...मिला प्राचीन कुआं
कानपुर में KDA जूते मार्केट में लगी भीषण आग: लोगों ने बाहर निकल कर बचाई जान, दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू