शाहजहांपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से कोलाघाट पुल से नीचे गिरे साइकिल सवार की मौत

शाहजहांपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से कोलाघाट पुल से नीचे गिरे साइकिल सवार की मौत

जलालाबाद, अमृत विचार। कोलाघाट पुल पर अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सवार पुल से नीचे गिर गया और मौत हो गई। उसकी साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। चालक वाहन लेकर भाग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 
जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव कसारी निवासी 45 वर्षीय कमलेश कुमार दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में काम करता था। वह परिवार के साथ दिल्ली में रहता था। दीपावली से पहले वह परिवार के साथ दिल्ली से अपने घर आया हुआ था। कमलेश शनिवार को दिन में अपने खेत पर पानी लगाने के लिए गया था। वह शाम सात बजे खेत से अपने घर साइकिल से आ रहा था। कोला पुल पर पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने साइकिल को टक्कर मार दी, टक्कर लगने के बाद साइकिल सवार कमलेश पुल से नीचे गिर गया और घायल हो गया। उसकी साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस और उसके परिवार वाले मौके पर पहुंचे और घायल कमलेश को सीएचसी पर ले गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसकी पत्नी बड़ी बिटिया और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राय ने बताया कि मृतक के परिवार वालों की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: कटरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत

ताजा समाचार

Kanpur में छात्रा की हत्या का मामला: पेट में मिले 45 छर्रे, रीढ़ की हड्डी में गोली, किसने किया मर्डर...अब तक पता नहीं
प्रयागराज: शहर के नामी चिकित्सकों के घर और अस्पतालों से करोड़ों रुपये की मिली संपत्ति, बैंक खातों की जांच शुरू
IND vs AUS 2nd Test : 'जसप्रीत बुमराह दोनों छोर से गेंदबाजी नहीं कर सकतें...', एडिलेड टेस्ट में हार के बाद बोले रोहित शर्मा
बाराबंकी में कौन बनेगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? नेताओं ने लखनऊ से लेकर दिल्ली तक की शुरू की दौड़
दिल्ली : नरेला के शनि बाजार में छत गिरने के बाद लगी आग, परिवार के छह लोग झुलसे
Farmers Protest: हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के मार्च को रोका, दागे आंसू गैस के गोले