शाहजहांपुर: कटरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

ट्रेन 15 मिनट खड़ी रही, मुरादाबाद से बरेली आ रहा था युवक

शाहजहांपुर, अमृत विचार। मीरानपुर कटरा रेलवे स्टेशन के निकट डाउन लाइन की स्पेशल ट्रेन से गिरकर एक यात्री की मौत हो गई। ट्रेन 15 मिनट तक खड़ी रही। यात्री मुरादाबाद से बरेली के लिए सवार हुआ था। वह किसी कारणवंश बरेली में उतर नहीं पाया था।
 
बरेली जिले के फतेहगंज पूर्वी थाना के मोहल्ला लेखपाल कालोनी निवासी 20 वर्षीय सौरभ शर्मा मुरादाबाद किसी काम से गया था। वह मुरादाबाद से डाउन लाइन की आनंद बिहार- मुजफ्फरनगर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन पर बरेली के लिए सवार हुआ। उसे नींद आने पर सीट पर सो गया। इस दौरान बरेली स्टेशन से लखनऊ के लिए ट्रेन चल दी। उसकी नींद खुली तो यात्रियों से पूछा कि बरेली रेलवे स्टेशन निकल गया। यात्रियों ने बताया कि बरेली रेलवे स्टेशन निकल गया है। रात नौ बजे ट्रेन कटरा रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। ट्रेन धीरे-धीरे होने पर ट्रेन से उतरने लगा तो ट्रेन की चपेट में आकर सौरभ की मौत हो गयी। लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया। लोको पायलट ने रेलवे कंट्रोल व कटरा स्टेशन मास्टर को सूचना दी। ट्रेन 15 मिनट बाद लखनऊ के लिए रवाना हुई। इधर मृतक के परिवार वाले कटरा स्टेशन पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। जीआरपी थाना प्रभारी रेहान खां ने बताया कि रात ट्रेन से गिरकर एक यात्री की मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: भागवत कथा सुनने के बाद युवक ने खुद को गोली से उड़ाया

संबंधित समाचार