पीलीभीत: गोवर्धन पूजा कर लौट रही महिला से चेन स्नैचिंग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पीलीभीत: गोवर्धन पूजा कर लौट रही महिला से चेन स्नैचिंग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पीलीभीत, अमृत विचार। त्योहारी सीजन में सख्त सुरक्षा बंदोबस्त के दावों के बीच शहर के सराफा बाजार के समीप महिला से चेन छीन ली गई।  महिला पूजा करके मंदिर से अपने घर लौट रही थी। इसी बीच पैदल आया युवक झपट्टा मार कर महिला के गले में पड़ी चेन उड़ाकर ले गया। सूचना मिलने पर सीओ सिटी कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई।  मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें आरोपी की फोटो कैद मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला साहूकारा की मीरा गुप्ता पत्नी सुरेंद्र गुप्ता शनिवार शाम को गोवर्धन की पूजा अर्चना करके एक मंदिर से अपने घर की तरफ जा रहीं थीं । जैसे ही वह चौक चौराहे से शनि देव मंदिर की ओर बढ़ी, तभी पीछे से आया युवक गले में पड़ी चेन को झपट्टा मारकर खींच ले गया। महिला ने शोर मचाकर आरोपी का पीछा भी किया लेकिन वह भाग गया। घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, कोतवाल राजीव कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।  पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। जिसमे आरोपी महिला की चेन खींचते कैद मिला। हालांकि पहचान नहीं हो सकी। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। मामले में सुरागरसी की जा रही है। सीसीटीवी में आरोपी की तस्वीर कैद हुई है। फिलहाल पड़ताल करा रहे है।

ताजा समाचार

यातायात माह में पिछले साल से ज्यादा हादसे-मौतें: कानपुर में चौंकाने वाले आंकड़े, अफसरों की लापरवाही सवालों के घेरे में
भारत में FDI निवेश 1,000 अरब डॉलर के पार, जानिए किस देश से आया सबसे ज्यादा निवेश
मुरादाबाद : 'बांग्लादेश में फंसे हिंदुओं को भारत लाओ...', हिन्दू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन
हमीरपुर में दोस्तों के बीच शराब पार्टी में हुआ विवाद: युवक की कुल्हाड़ी से हत्या की...शव झाड़ियों में फेंका
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उन्नाव में डीसीएम ने बस से उतरे दंपति को रौंदा...दोनों की मौत, हादसे के बाद चालक वाहन लेकर हुआ फरार
हमने पर्थ की निराशा को वहीं छोड़कर 'बाहर के शोर' पर ध्यान नहीं दिया : मिचेल स्टार्क