सीएम योगी को धमकी: बाबा सिद्दकी की तरह सरेराह गोलियों से भून देने का ऐलान, बोला 10 दिन में इस्तीफा दें, आतंकी कनेक्शन की हो रही जांच

Amrit Vichar Network
Published By Sunil Mishra
On

अमृत विचार, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद यूपी और मुम्बई पुलिस अलर्ट हो गई है। धमकी देने वाले ने कहा है कि योगी ने 10 दिन में पद से इस्तीफा नहीं दिया तो उन्हें भी महाराष्ट्र के एनसीपी नेता बाबा सिद्दकी की तरह गोलियों से भून दिया जाएगा। योगी के लिए धमकी देने वाली यह कॉल मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को मिली है। इसके बाद दोनों राज्यों की पुलिस अलर्ट हो गई है। एक तरफ पुलिस सर्विलांस की मदद से कॉल करने वाले का पता लगाने में जुटी है। दूसरी ओर देश भर की सुरक्षा एजेंसियां इसके आतंकी कनेक्शन की तलाश कर रही हैं।

मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल डिपार्टमेंट को अज्ञात नंबर से फोन करके एक शख्स ने धमकी दी है कि अगर 10 दिनों के अंदर सीएम योगी ने इस्तीफा नहीं दिया तो उनका हाल भी बाबा सिद्दीकी की तरह किया जाएगा। बीते शनिवार शाम को मिले इस धमकी भरे संदेश के बाद मुंबई पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। अज्ञात व्यक्ति की तलाश की जा रही है। सीएम योगी को धमकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट पर है। एक ओर मुंबई पुलिस इस कॉल की जांच में जुट गई है और मैसेज भेजने वाले की तलाश कर रही है। वहीं दूसरी ओर इसको लेकर यूपी पुलिस को इसकी डिटेल भेजी गई है। बता दें कि एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की दशहरा के दिन सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। उसने कहा था कि सलमान खान और दाऊद इब्राहिम से जुड़े लोग अपना हिसाब-किताब तैयार रखें।

डीजीपी ने कहा मुंबई पुलिस से इनपुट ले रहे

सीएम को धमकी देने मिलने के मामले में यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को यह जानकारी मुंबई पुलिस से मिली थी। इसके बाद यूपी पुलिस को सतर्क कर दिया गया है। सीएम की सुरक्षा को लेकर हर तरह की संवंदनशीलता बरती जा रही है। मुंबई पुलिस भी जांच कर रही है। वहां से पल-पल का अपडेट लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: ‘10 दिन के अंदर दे इस्तीफा नहीं तो...', CM योगी को जान से मारने की धमकी, सरकारी अमले में मचा हड़कंप

संबंधित समाचार