नैनीताल: मेट्रोपोल पार्किंग निर्माण के लिए कवायद तेज

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद मेट्रोपोल पार्किंग निर्माण के लिए कवायद तेज हो गई है। लोक निर्माण विभाग ने प्रथम चरण में पार्किंग व रिंग रोड बनाने के लिए शासन को लगभग 18 करोड़ 74 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। बजट पास होते ही निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। 

नैनीताल में पार्किंग की समस्या के चलते पर्यटन सीजन में पर्यटकों व स्थानीय लोगों को रोजाना जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। इससे निजात पाने के लिए बीते वर्ष लोनिवि ने मेट्रोपोल की करीब 8.72 एकड़ की शत्रु सम्पत्ति में कार पार्किंग बनाने के लिए 23 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा था।

मेट्रोपोल शत्रु सम्पत्ति केंद्र सरकार के अधीन होने के चलते मामला शासन में लंबित रहा। बीते माह केंद्र सरकार की टीम ने मेट्रोपोल शत्रु सम्पत्ति का निरीक्षण किया। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विशेष पहल से उक्त स्थान पर पार्किंग बनाने की स्वीकृति दे दी। केंद्र से स्वीकृति मिलने के बाद लोनिवि ने पार्किंग स्थल तैयार करने की कवायद तेज कर दी है। जिसके लिए विभाग ने नया प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। 

इधर, लोनिवि के अ​धिशासी अ​भियंता रत्नेश सक्सेना ने बताया कि मेट्रोपोल में पार्किंग निर्माण के लिए नई दर के तहत 18 करोड़ 74 लाख का नया प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। यह प्रस्ताव प्रथम चरण का है, जिसमें पार्किंग व रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। बजट मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सौंदर्यीकरण का कार्य दूसरे चरण में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - केदारनाथ धाम के कपाट भाई दूज पर शीतकाल के लिए बंद