दीपावली पर झेली दुश्वारी, अब होली में भरेंगे फर्राटा...त्योहार पर कानपुर से लखनऊ आने जाने में खराब सड़क के कारण लोग हुए परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

धूल-मिट्टी के साथ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य के कारण लगा 3 घंटा समय

कानपुर, अमृत विचार। दीपावली पर कानपुर से लखनऊ आने-जाने में लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। खराब सड़क और धूल-मिट्टी के साथ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य के कारण लोगों को तमाम मुश्किलें झेलनी पड़ीं। लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है कि होली पर कानपुर- लखनऊ आवागमन में दुश्वारी नहीं झेलनी पड़ेगी। लखनऊ से कानपुर के बीच बन रहे  63 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का काम मार्च माह में पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

4700 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहे कानपुर- लखनऊ ग्रीन फ़ील्ड एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट को जुलाई 2025 की जगह अब चार माह पहले मार्च में ही तैयार कर लिया जाएगा। एनएचएआई की ओर से बैठक में निर्माण एजेंसी को इस बाबत दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बीते 2 साल से अधिक समय से निर्माणाधीन एलिवेटेड और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का 75 फीसदी काम पूरा करा लिया गया है। 

दावा किया जा रहा है कि कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे तय समय से पहले बनकर तैयार हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-25 पर यात्रा का समय 2 घंटे से घटकर 50 मिनट रह जाएगा। 

यह एक्सप्रेस वे लखनऊ जिले के 11 गांवों और उन्नाव के 31 गांवों से होकर गुजरेगा। परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) एजिस इंडिया कंसल्टिंग इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार की थी। एक्सप्रेसवे की आधारशिला मार्च 2019 के बाद 5 जनवरी, 2022 को रखी गई थी। 

3 बड़े, 28 छोटे पुल, 38 अंडरपास व 6 फ्लाईओवर

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे पर अमौसी और बनी के बीच 2 एलिवेटेड हिस्से होंगे - चेनेज 13.025 से 16.400 (3.375 किमी) और 18.480 से 27.620 (9.14 किमी)। इसमें 3 बड़े पुल, 28 छोटे पुल, 38 अंडरपास और 6 फ्लाईओवर शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- सीसामऊ को साधने Kanpur में इस दिन आ सकते हैं सीएम योगी...मंत्री सुरेश खन्ना व नितिन अग्रवाल ने जनसभा को लेकर किया मैदानों का निरीक्षण

संबंधित समाचार