बरेली: इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की बनेगी शूटिंग रेंज, डीएम ने निशानेबाजों से की बात
बरेली, अमृत विचार। रायफल क्लब में इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की 25 मीटर शूटिंग रेंज बनाने की तैयारी तेज हो गयी है। जिलाधिकारी ने शूटिंग रेंज का प्रस्ताव शासन को भी भेज दिया है। रविवार को जिलाधिकारी ने रायफल क्लब में निशानेबाज खिलाड़ियों और कोचों के साथ 25 मीटर शूटिंग रेंज की जानकारी ली। कोचों से जानकारी …
बरेली, अमृत विचार। रायफल क्लब में इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की 25 मीटर शूटिंग रेंज बनाने की तैयारी तेज हो गयी है। जिलाधिकारी ने शूटिंग रेंज का प्रस्ताव शासन को भी भेज दिया है। रविवार को जिलाधिकारी ने रायफल क्लब में निशानेबाज खिलाड़ियों और कोचों के साथ 25 मीटर शूटिंग रेंज की जानकारी ली। कोचों से जानकारी लेने के बाद जिलाधिकारी ने शूटिंग रेंज का नये सिरे से नक्शा बनवाने की बात कही है।
डीएम ने इंटरनेशनल शूटर कमल सैन और नेशनल पिस्टल शूटर एवं कोच देवव्रत से बातचीत की।
जिलाधिकारी ने बताया कि शूटिंग रेंज आधुनिक बनवायी जाएगी। डीएम ने जनपद की पहली 25 मीटर .22 स्पोर्ट्स पिस्टल नेशनल शूटर नेहा से भी बात की। वहीं, क्लब में आयोजित 10 मीटर शूटिंग रेंज के अभ्यास मैच का शुभारंभ जिलाधिकारी नितीश कुमार ने पिस्टल से निशाना लगाकर किया।
अभ्यास मैच में करीब 25 निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया। इधर, डीएम की पहल पर जनपद के निशानेबाजों का क्लब में पंजीकरण कराया जा रहा है। निशानेबाजों को क्लब का आईकार्ड भी जारी होगा। इसके बाद निशानेबाज किसी भी वक्त क्लब आकर अभ्यास कर सकते हैं।
