शाहजहांपुर: फर्जी आर्मी कैप्टन बना फिर रहा था रसोइया, ठगी का प्रयास करते धरा गया

बरेली जाट रेजीमेंट के अधिकारियों के यहां काफी दिनों से बना रहा था खाना

शाहजहांपुर: फर्जी आर्मी कैप्टन बना फिर रहा था रसोइया, ठगी का प्रयास करते धरा गया

निगोही /शाहजहांपुर,अमृत विचार। फर्जी आर्मी कैप्टन बन ठगी करने के प्रयास में रसोइया को निगोही पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह बरेली जाट रेजीमेंट में अधिकारियों के यहां खाना बनाने का काम करता था। इसने हत्या के मामले में जेल में बंद आरोपियों की जमानत के नाम पर 50 हजार रुपये की ठगी करने की कोशिश की लेकिन उसकी असलियत का पता चल गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके पास से एक बाइक, आर्मी कैप्टन की वर्दी, मोबाइल आदि सामान बरामद किया है। 

पकड़ा गया फर्जी आर्मी कैप्टन 26 वर्षीय रवि पुत्र सीताराम थाना सदर बाजार के गांव मऊ वासक में रहता है। वह खुद को जाट रेजीमेंट में कैप्टन के पद पर बताता था और उसने पोस्टिंग श्रीनगर में बताई थी। अभियुक्त रवि ने पूछने पर बताया कि तीन नवंबर को वह बाइक से थाना निगोही की पुलिस चौकी टिकरी आया था। उसने अपने फोन से चन्दनलाल पुत्र बनवारी लाल निवासी गांव गायबोझ, थाना सुनगढ़ी, जिला पीलीभीत को फोन करके ब्रह्मदेव स्थान के पास उनके भाइयों को जेल से छुड़ाने के नाम पर बुलाया था। जेल से छुड़ाने के नाम से चन्दन लाल से 50,000 रुपये की मांग की थी। तभी चन्दनलाल ने पुलिस को सूचना दे दी। पोस्टिंग के बारे में पूछने पर बताया कि वह एनडीए से कैप्टन पद पर जाट रेजीमेंट में नियुक्त है। वर्तमान में उसकी पोस्टिंग श्रीनगर में चल रही है। यहां अपने घर छुट्टी पर आया है। परिचय पत्र व अधिकारियों के मोबाइल नंबर मांगने पर परिचय पत्र नहीं दिखा सका और न ही पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब दिया। 

फर्जी कैप्टन को नहीं पता एनडीए की फुल फॉर्म
एनडीए की फुल फार्म के बारे में पूछा तो उसकी फुल फार्म भी नही बता सका। उसके बाद गहनता से जानकारी करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह ग्राम मऊ खालसा का रहने वाला है और कक्षा 10 तक पढ़ा है। पहले शाहजहांपुर कैंट स्थित आर्मी के भोजनालय में दैनिक मजदूरी पर काम करता था। बाद में बरेली जाट रेजीमेंट के अधिकारियों के यहां काफी दिनों से खाना बना रहा है। इसी कारण उसे आर्मी की काफी जानकारी हो गई। मन में लालच आ जाने के कारण उसने आर्मी के कैप्टन रैंक की वर्दी बनवा ली और भोले भाले लोगो को आर्मी के अधिकारी का अपना परिचय व धौंस देकर उनसे काम के नाम पर कुछ पैसे ले लेता है। 

बरामद हुआ सामान
एक बाइक स्पलेण्डर नंबर यूपी 27 एयू 5028, एक मोबाइल फोन, एक थल सेना का कैंटीन स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आर्मी की हरे रंग की बेल्ट यूनिफार्म , कंधे पर लगाने वाले क्राउन, फ्लैप तीन स्टार वाले जिन पर जाट लिखा है, आर्मी बूट, एक बैलट कैप ग्रीन कलर जिस पर सफेद धातु का मोनोग्राम 9 जाट रेजीमेंट व एक नेमप्लेट जिस पर रवि लिखा है, बरामद हुआ है। 

जानिए क्या बोली पुलिस
सीओ सदर प्रयांक जैन ने बताया कि एक युवक जो कि बरेली जाट रेजीमेंट के अधिकारियों के यहां खाना बनाता था, उसने कैप्टन की वर्दी पहन कर लोगों को ठगने का प्रयास शुरू कर दिया। पीलीभीत के एक व्यक्ति को आर्मी कैप्टन बताकर हत्यारोपियों की जमानत कराने के पर 50 हजार रुपये मांगे थे। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

ताजा समाचार

विश्व बैंक ने कहा-अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था में दिख रहे वृद्धि के मामूली संकेत, सुधार अब भी मुश्किल  
अखिलेश यादव का केंद्र पर प्रहार, कहा- भाजपा की योजना राजस्व बढ़ाने से ज्यादा भ्रष्टाचार बढ़ाने की
Kanpur: सीसामऊ सीट जीतने के बाद आज शहर में आएंगे अखिलेश यादव, शादी समारोह में होंगे शामिल
मुरादाबाद : संसद में उठा चुका है टीएमयू के छात्रों की मौत का मुद्दा, इस साल 5 आत्महत्या के मामले आए सामने
Bareilly: हत्यारोपियों को जेल भेजने के खेल में फंसे पुलिसकर्मी, चौकी प्रभारी समेत चार सस्पेंड
राज्य स्तरीय महिला हॉकी के मुकाबले आज से, स्पोर्ट्स कॉलेज में खेले जाएंगे मुकाबले